धुग्गा ने गांव बस्सी बाहद व भलियाला के जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। करोना वायरस के मद्देनजऱ राज्य में लगाए करफ्यू दौरान देसराज धुग्गा पूर्व मुख संसद सचिव की ओर से गांव बस्सी बाहद और गांव भलियाला में दिहाड़ीदार मजदूरों को आटा, दाल और खाने का अन्य सामान भेंट किया। इस अवसर पर श्री धुग्गा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से करफ्यू लगा होने के कारण दिहाड़ीदार मजदूरों को राशन खरीदने के लिए काफी दिक्कत आ रही है।

Advertisements

हमारी तरफ से यह कोशिश की जा रही है कि कोई भी मजदूर, दिहाड़ीदार भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि करोना वायरस ने पूरे विश्व में अपने पैर पसार लिए हैं। जिससे बचने के लिए हमें सबसे दूरी बनाकर रखनी होगी, समय समय पर साबुन से हाथ धोने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार अलग-अलग गांवों में जरूरतमंदों तक राशन का सामान पहुंचाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here