77 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 96 को उत्कृष्ट सेवा मैडल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हिमाचल पुलिस में अति उत्कृष्ट सेवा पदक 77 और उत्कृष्ट सेवा मेडल 96 पुलिस कर्मियों को दिए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने पुरस्कार के लिए चुने पुलिस कर्मचारियों की सूची भी जारी कर दी है। अति उत्कृष्ट सेवा तथा उत्कृष्ट सेवा मेडल उन पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को दिए जाते हैं जिन्होंने पुलिस सेवा के दौरान असाधारण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा वीरता का परिचय देते हुए आपराधिक गुत्थियों को सुलझाया हो। किसी भी पुलिस कर्मी या अधिकारी को मिले इस सम्मान से अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा विभिन्न प्वाइंट्स का मापदंड बनाकर इस सम्मान के लिए पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का चयन किया जाता है।

Advertisements

हमीरपुर के कपिल देव सडयाल का नाम भी सूची में
पुलिस विभाग द्वारा जारी सूची में हमीरपुर जिला के बड़सर सीआईडी यूनिट में तैनात पुलिस कर्मी कपिल देव सडय़ाल भी शामिल है। पुलिस विभाग में 1997 से सेवारत कपिल देव सडयाल ने कुशल कार्यक्षमता, जनता के साथ बेहतरीन संवाद के बलबूते विभिन्न पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में कई अनसुलझे केसों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नशे के खिलाफ चलाए गए हमीरपुर पुलिस के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इन्होंने दस मेडिकल स्टोर से हजारों नशे के कैप्सूल बरामद किए। हमीरपुर की महत्वपूर्ण राइसपुलर मूर्ति चोरी, रिश्वतखोरी, चरस तथा चोरी के मामलों में कपिल देव सडयाल ने आला पुलिस अधिकारियों की निगरानी में काम करते हुए अपराधियों को पकड़ा। इनके बड़े भाई केसी सडयाल हिमाचल पुलिस में सेवा करते हुए एडीजीपी के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं जबकि कपिल देव सडयाल की पत्नी भी हिमाचल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवारत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here