यूक्रेन में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को भारत लाने के लिए किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है। उक्त बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, भाजपा जिला सचिव अश्विनी गैंद, पार्षद सुरिंदर भट्टी, यशपाल शर्मा, शिव कुमार काकू व अमन सेठी ने करते हुए कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए केंद्र सरकार ने आप्रेशन गंगा शुरू किया है।

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के अभियान को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी और चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय लिया गया। भाजपा नेताओं ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से फंसे भारतीयों को स्वदेश वापिस लाने के लिए भारत सरकार पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यह सुनिश्चिच करने में बिलकुल कसर नहीं छोड़ेगे कि प्रत्येक भारतीय की सुरक्षित घर वापसी हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युद्ध के इस संकट में फंसे सभी भारतवासियों को स्वदेश वापिस लाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here