बजट में ऐलान: छत्तीसगढ़ में फिर लागू होगी पुरानी पैंशन योजना

रायपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस शासित सरकार ने पुरानी पैंशन योजना लागू करने का बजट में ऐलान किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2022-23 का राज्य बजट पेश करते हुए कई अहम घोषणाएं की हैं। इनमें पुरानी पैंशन योजना बहाल करना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को परीक्षा शुल्क से राहत, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाना, किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली मुफ्त जैसी प्रमुख घोषणाएं शामिल हैं।

Advertisements

दरसअल राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करके कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार और अन्य राज्य सरकारों पर दबाव बढ़ाने का एक प्रयास किया है। उत्तर भारत के कई राज्यों के शासकीय कर्मचारियों की लंबे समय से पुरानी पैंशन योजना लागू करने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here