सहयोग स्पोर्ट्स डिवेल्पमेंट और वूमैन एम्पावरमैंट सोसायटी ने महिला दिवस पर करवाया सैमीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहयोग स्पोर्ट्स डिवेल्पमेंट और वूमेन एम्पावरमैंट सोसायटी बजवाड़ा द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक सैमीनार का आयोजन किया गया। सोसायटी के प्रधान संदीप सोनी के दिशा निर्देशानुसार वाईस प्रधान राम मूर्ति शर्मा और महासचिव कुंदन सिंह की अध्यक्षता में हुए सैमीनार के मुख्य वक्ता डा. हरिंदरजीत सिंह गर्ग, डा. अर्चना गर्ग और लैफ. जनरल जे.एस ढिल्लों थे। कुंदन सिंह ने सहयोग सोसायटी के लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य को विस्तार में बताया। इस सैमीनार में 50 खिलाडिय़ों और उनकी माताओं ने शिरकत की।

Advertisements

वक्ताओं ने महिलाओं के मान सम्मान को बहाल करने के लिए लगातार कोशिशे होती रहने को जरुरी बताया। इस मौके पर जनरल ढिल्लों ने महिलाओं खिलाफ होते अत्याचारों के लिए सख्त कानूनों बारे बताया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान डा. हरिंदरजीत सिंह गर्ग ने खिलाडिय़ों को सफलता के लिए बहुत बढिय़ा टिप्स दिए। इस मौके पर डा. अर्चना ने स्वास्थ्य के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। इस अवसर पर खिलाडिय़ों जसमीन, ईशा बैंस, प्रिया और दीया ने भी महिला दिवस ऊपर विचार और कविताएं पेश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here