कैप्टन और बादल ने इस उम्र में चुनाव लडक़र गलती की, अनिल जोशी अहंकारी: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की पूर्व मंत्री व सीनियर भाजपा नेता लक्ष्मीकांता चावला ने विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद राज्य के दो बड़े नेताओं को उनकी गलती का अहसास करवाया है। उन्होंने दोनों नेताओं को इस उम्र में चुनाव ना लडऩे की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री रह चुके अनिल जोशी को भी अहंकारी बता अमृतसर से जाने को कहा है।

Advertisements

लक्ष्मीकांता चावला ने चुनाव परिणाम के अगले ही दिन आम आदमी पार्टी को शुभकामनाएं देते दी और इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल को नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में इन दोनों बड़े नेताओं ने इन चुनावों लडक़र बड़ी गलती की है। उन्होंने कहाकि एक प्रकाश सिंह बादल हैं। जिन्हें चुनाव लडऩा नहीं चाहिए था, लेकिन लगता है उनके बेटे ने उन्हें चुनाव लडऩे के लिए विवश किया। वहीं दूसरा कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी चुनाव मैदान में नहीं आना चाहिए था। इसी के साथ चावला ने 2010 की एक बात दोहराते हुए पूर्व मंत्री अनिल जोशी को अपना बोरिया बिस्तरा बांध लेने की सलाह दी। उनका कहना है कि 2010 में अनिल जोशी ने कुंवर विजय प्रताप सिंह को बिहार का बता बुरा-भला कहा था और उन्हें वापस बिहार छोडक़र आने जैसे शब्द भी कहे थे। उन्हें भी गलत शब्द कहे गए थे। तब उन्होंने कुंवर विजय प्रताप को मैदान में आकर चुनाव लडऩे की बात भी कही थी। आज कुंवर जीत भी गए हैं और अनिल जोशी को हराकर ही जीते हैं। ऐसे में अब जोशी को हार का विश्लेषण करना चाहिए या फिर मैदान में आना चाहिए। दूसरे राज्यों से आकर सेवा कर रहे प्रवासी अधिकारियों को वापस भेज देना चाहिए या अपना बोरिया बिस्तर बांध लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here