तलवाड़ा के विभिन्न गांवों में 12-14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए मुहिम शुरू

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. परमिंदर कौर के दिशानिर्देश के आधार पर 12-14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए शुरू की गई। देशव्यापी मुहिम दूसरे दिन भी जारी रही। जिसके अंतर्गत सी.एच.सी. भोल कलोता के एस.एम.ओ.इंचार्ज डा. अनुपिंद्र मठौण व नोडल अफसर डा. विशाल धरवाल की अगवाई में गांव रामगढ़ सीकरी,संधाणी,झरेड़ा,नंगल खनौड़ा,अमरोह तथा भंबोताड़ के विभिन्न स्कूलों में 12-14 वर्ष के बच्चों को कोरबेवैक्स के टीके लगाए गए।

Advertisements

इस अवसर पर डा. मठौण व डॉ: धरवाल ने सरकारी मिडल स्कूल नंगल खनौड़ा तथा सरकारी हाई स्कूल भंबोताड़ का विशेष तौर पर दौरा किया व देशहित के लिए शुरू की गई इस टीकाकरण मुहिम में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मुहिम में हैल्थ इंसपैक्टर दविंदर सिंह,एल.एच.वी वीणा कुमारी, सी.एच.ओ सैफ़ी, रोज़ी, अदिती, बलजिंद्र, इंदू, रेणु, मनजीत, पवन तथा योगराज आदि के इलावा समूह आशा वर्कर्ज़ ने भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here