आग से वनों को बचाने के लिए रैली 22 मार्च को निकाली जाएगी: दलजीत कुमार

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वन रेंज अफसर दलजीत कुमार ने बताया कि आगामी 15 अप्रैल से जंगलों में फायर सीजन की शुरूआत होने वाली है उन्होंने कहा मध्य अप्रैल से बरसात शुरू होने तक का समय फायर सीजन माना जाता है और इसी दौरान जंगलों में आग लगने की संभावना रहती हैउन्होंने कहा जंगलों में आग लगने से कई बहुमूल्य वनस्पतियों और वन्य जीवों को नुक्सान होता है और धरती की हरीतिमा को नुक्सान होता है नतीजा पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ता है,

Advertisements

उन्होंने कहा ऐसी दुर्घटना न हो इस लिए जनजागरण अभियान के तहत डीएफओ अतुल महाजन के मार्गदर्शन में  22 मार्च को बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने बताया यह रैली कंडी क्षेत्र के वन रेंज दफ्तर सांडपुर से शुरू होकर पंडायन, बह मावा, बह लखन, दातारपुर, कमाही देवी, लग, संसारपुर, बड़ला तथा अन्य कई गांवों से होते हुए सहौडा़ में संपन्न होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here