सरबत दा भला ट्रस्ट ने गांव भुन्नों में लगाया आंखों का 5वां चैकअप कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। अमरीक सिंह सहोता पुत्र दरबारा सिंह एवं चरण कौर कनाडा वासी द्वारा सरबत दा भला ट्रस्ट के सहयोग से गांव भुन्नों जिला होशियारपुर में पांचवां आंखों का मुफ्त चैकअप कैंप अपने भाई सुचिन्द्र सिंह सहोता की याद में लगाया गया। अरोड़ा आई हॉस्पिटल जालंधर से आई नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की जांच की। दर्शन सिंह ने बताया कि अमरीक सिंह, जिनका जन्म गांव भुन्नों में हुआ है, ने इससे पहले भी सरबत दा भला ट्रस्ट के सहयोग से 4 कैंप लगवा कर 220 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन करवा चुके हैं। इस कैंप में 429 लोगों की आंखों का चैकअप किया गया, जिनमें से 86 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। 216 मरीजों को मुफ्त एनकें तथा 360 लोगों को मुफ्त दवाइयां दी गईं।

Advertisements

इस मौके सरबत दा भला ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम सैनी, जगमीत सिंह सेठी, कर्नल जसविंदर ढिल्लों, नरेंद्र सिंह दूर, राकेश भार्गव के साथ-साथ हरजिंदर सिंह, परमजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह एवं तरलोचन सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here