रायत बाहरां कालेज में हिस्ट्री लैक्चररों का सैमिनार हुआ शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार जी के मार्गदर्शन में हिस्ट्री लेक्चररो का दो दिवसीय सैमिनार आज रायत एंड बाहरा कॉलेज में शुरू हुआ। इसमें लेक्चरर मनदीप सिंह मुख्य रिसोर्स पर्सन तथा लेक्चरर मनोज कुमार दत्ता, लेक्चरर परमिंदर सिंह ,लेक्चरर परमजीत सिंह तथा लेक्चरर लोकेश वशिष्ठ रिसोर्स पर्सन के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर लेक्चरर मनदीप सिंह ने कहा कि विभाग ने पहली वार हिस्ट्री लेक्चरर के सैमिनार लगाकर उन्हें अपने विषय के बारे में विचार विमर्श करने का मौका दिया है । उन्होंने कहा कि हिस्ट्री का विषय एक रोचक विषय है । बच्चों को इसे पढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि छोटी से छोटी जानकारी भी उन तक पहुंच सके, क्योंकि अगर किसी विषय को समझाते समय उससे संबंधित तिथियों व स्थान का सही ज्ञान ना दिया जाए तो पूरा उत्तर ही गलत हो सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हिस्ट्री में नक्शे की खास महत्वता होती है। इसलिए इसे भी पूरी मेहनत के साथ करवाया जाना चाहिए तथा पंजाब के नक्शे में नदियों की जानकारी देने का प्रयास करना चाहिए। आज के दौर में किसी भी चीज को नेट का सहारा लेकर ढूंढा जा सकता है, इसलिए बच्चों को इस बात हेतु भी प्रेरित करना चाहिए कि वह नेट का उपयोग करके विषय के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने का प्रयास करें। इसके अलावा स्कूलों में लगाए गए ई प्रोजेक्ट का भी उपयोग किया जा सकता है। इस मौके पर रिसोर्स पर्सन परमजीत सिंह ब परमिंदर सिंह ने भी साथी लेक्चरर को विषय के बारे में नवीनतम जानकारी से अवगत करवाया। इस सेमिनार में होशियारपुर जिले के 43 हिस्ट्री लेक्चर भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here