सरकारी स्कूल घंटाघर में जिला स्तरीय युवक मेला करवाया, बच्चों को दिया प्रतिभा उभारने का मौका

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्कूली बच्चों में कलात्मक, रचनात्मक और सृजनात्मक रुचियां पैदा करने और आधुनिक समय के योग्य बनाने के लिए शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार और जिला शिक्षा अधिकारी (स) मोहन सिंह लेहल, सरकारी सी.सै. स्कूल लडक़े के प्रिं. अश्विनी कुमार दत्ता और जिला के गाईडैंस अधिकारी बेअंत सिंह के नेतृत्व में सरकारी स्कूल घंटाघर में जिला स्तरीय युवक मेला करवाया गया। जिसमें भाषण मुकाबला, पेंटिंग मुकाबला, क्ले मॉडलिंग, संगीत और नाटक के जिला स्तरीय मुकाबले करवाए गए।

Advertisements

जिला स्तरीय युवक मेले के मुख्य मेहमान दीपक पुरी और जतिंदर पुरी व्यवसायी और समाज सेवी ने अपनी हाजिरी लगवाई। इस मौके पर दीपक पुरी ने पंजाब के नौजवानों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने और समाज और देश की सेवा के गुण पैदा करने की प्रेरणा दी। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल और प्रिं. अश्विनी कुमार दत्ता एवं गाईडैंस अधिकारी बेअंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मुकाबलों में भाषण प्रतियोगिता में 35 स्कूलों के विद्यार्थी, पेंटिंग में 58 स्कूलों के विद्यार्थी, क्ले मॉडलिंग में 34 स्कूलों के विद्यार्थी और नाटक मुकाबलों में 7 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस मौके राम लाल भगत, सुरजीत राजा, मदन बीरा, सुरेश ठाकुर, विवेक साहनी, हरबंस लाल, डा. जसवंत राय, नीरज कुमार धीमान, नरिंदर कुमार, मुकेश कुमार ने बतौर निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस मौके डिप्टी डी.ई.ओ. धीरज वशिष्ट, ए.ई.ओ. दलजीत सिंह, गोपाल, समूह सी.जी.आर.पी. वाईस प्रिं. सीमा सैनी, हाऊस इंचार्ज पूनम मनिक, सुरजीत राजा, हरकमल सिंह,कमल माही, नमिंदर हीरा, तजिंदर कुमार, राम शर्मा, रोशन लाल, जतिंदर सिंह, गीता मेहता, अमनदीप सैनी, मनदीप कौर, प्रवीन कुमारी, हिना कुमारी, पूजा, जसविंदर कौर, नवदीप, सतीश कुमार, निरदेश सिंह, हरजिंदर सिंह, हरभजन सिंह आदि भी उपस्थित थे। इस मौके स्टेज संचालक की भूमिका रविंदर कुमार रवि और बेअंत सिंह ने निभाई। इस मौके स्कूल की तरफ से मीठे जल की छबील और चाय का प्रबंध भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here