नारू नंगल स्कूल के राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 65वीं जिला स्कूल खेलों का पुरस्कार वितरण समारोह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जियाण में करवाया गया। इस मौके पर विधायक डा. राज कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और उन्होंने स्कूलों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल तथा अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद थे।

Advertisements

-विधायक डा. राज ने स्कूल के 5 खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारू नंगल स्कूल के खिलाडिय़ों ने खो-खो अंडर-17 वर्ष लड़कियों में पहला स्थान, अंडर-19 खो-खो लडक़े में पहले स्थान की ट्राफी प्राप्त की। स्कूल के 5 खिलाडिय़ों ने राज्य तथा राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल करने के लिए सम्मान चिन्ह हासिल किया।

इस दौरान प्रिं. शैलेन्द्र ठाकुर ने विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया तथा बताया कि स्कूल के 42 खिलाड़ी 65वीं राज्य स्कूल खेलों में भाग लेकर वापिस लौटे हैं तथा 2 राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतकर आए हैं जोकि स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्कूल के खेल इंचार्ज सुरजीत सिंह की योग्यअगुवाई में स्कूल खेलों में जिले के मोहरी स्कूलों में नाम दर्ज करवाया। स्कूल स्टाफ में मोहन लाल, नवदीप महाजन, परमजीत, राज कुमारी, अनिल जसपाल, रणजीत, अभिषेक, प्रभजोत, पलविंदर, अश्विनी, सुनीता, मोनिका, भुपिंदर, रीषू, बलजीत कौर, बबीता, पूनम तथा इकविंदर कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here