पंजाब सरकार और पंजाब गऊ सेवा कमीशन सदेव गौवंश की भलाई और रक्षा हेतु वचनबद्ध: सचिन शर्मा चेयरमैन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा में हाल ही में हुई तकरीबन 20 गौवंश की निर्मम हत्या के केस को पंजाब पुलिस के बहादुर अफसरों की सूझवान टीम द्वारा 36 घंटों में सुलझाते हुए 7 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है ये बहुत ही प्रशंषणिये कदम है जिसके लिए वे अपनी ओर से उन्हें बधाई देते हैं और वे अपनी दिल की गहराईयों से माननीय मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान जी का आभार व्यक्त करते हैं जिनके संज्ञान में इस घटना को लाने पर उनके द्वारा जो तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस एवम प्रशासन को सख्त कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए जिससे इन असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार की समाबध् कारवाई और उत्कृष्ट प्रदर्शन से जहाँ प्रदेश की सरकार में लोगों का विश्वास कायम होता है वहीं प्रदेश की जनता में आपसी भाईचारा प्यार सद्भाव भी बरकरार रहता है।

Advertisements

शर्मा ने कहा कि ये असमाजिक तत्व चंद रुपयो की खातिर गौवंश की हत्या करते हैं और इनका मांस बेचते हैं जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जा सकता। गौमाता 4ह्वद्दशठ्ठ युगों से भारतीय संस्कृति की धरोहर है और हमारी हिंदू सनातन संस्कृति की जीवित प्रतीक है जिसे हमें हर हाल में सुरक्षित रखना होगा। आज जिस प्रकार इन असमाजिक तत्वों की फास्ट एक्शन के तहत कारवाई हुई है मैं समझता हूँ कि ये कारवाई आने वाले समय में इन लोगों के लिए सबक होगी और मैं आशा करता हूँ कि इन असमाजिक तत्वों को सख्त सजा मिले और ये जेल की हवा खाएं। पंजाब सरकार और पंजाब गऊ सेवा कमीशन सदेव गौवंश की भलाई और रक्षा हेतु वचनबध् थी है और आगे भी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here