रोटरी नार्थ ने मां अन्नपूर्णा मंदिर में लंगर लगाकर मनाया अन्नपूर्णा दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर नार्थ द्वारा रोटेरियन विवेक वालिया प्रोजेक्ट चेयरमैन के नेतृत्व में अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर होशियारपुर में लंगर का आयोजन करके अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया। यह लंगर 2021-22 के लिए चुने नए प्रधान रोटेरियन पीपी सिंह सोहल व सचिव रोटेरियन विजय कुमार की ओर से नए वर्ष की शुरुआत पर लगाया गया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि मागर्शीष शुक्ल पूर्णिमा के दिन माँ पार्वती के अन्नपूर्णा स्वरूप के अवतरण दिन को अन्नपूर्णा जयंती के रूप में मनाया जाता है। प्रधान पीपी सिंह सोहल ने बताया कि क्लब की ओर से मानवता की सेवा के लिए नए प्रोजेक्ट लगाए जाते है। इसके साथ ही पर्यावरण को शुद्ध व साफ रखने के लिए पौधारोपण की मुहिम जारी है।

इस अवसर पर भरत गंडोत्रा, अनिल महाजन, हुसन चद, बलविंदर सैनी, सुभाष चावला ,भारत भूषण, बिंदर सिंह, अतुल विकास शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here