शहीदों की बदौलत ही हम अमन चैन व आजादी की सांस ले रहे हैं: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अध्यक्षता में शहीद-ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजिल देते हुए कहा कि आजादी के इन मतवालों का जिक्र जब भी होता है तो हर भारतीय का सीना फक्र से चौड़ा और आंखें गर्व से नम हो जाती है। उम्र के उस पड़ाव जहां लोग अपने भावी जीवन के सपने देखते हैं वहां भारत माता के इन लालों ने आजादी से मोहब्बत करके मौत को अपनी दुल्हन बना लिया। इस लिए ही स्वतंत्रता से इश्क करने वाले शहीद भगत सिंह का नाम कभी अकेले नहीं लिया जाता, उनके साथ राजगुरु और सुखदेव का भी जिक्र होता है।

Advertisements

नई सोच संस्था ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी को दी श्रद्धांजिल

उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम अमन चैन व आजादी की सांस ले रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, रणजीत राणा, यशपाल शर्मा, कुलविंदर बब्बू ठाकुर, मधू सूदन तिवारी, अमन सेठी, अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह, पंकज राणा, प्रिंस राणा, अभी भाटिया, नीरज गैंद, राजन शर्मा, रोहित जोशी, दविंदर गुप्ता, रामदेव यादव, कुलविंदर बिल्लू, काका, विक्की राणा, शिंद पाला, दिलबाग बागी, हरि शर्मा, गिनेश सूद, सोनू टंडन, रकेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here