ईमानदारी की मिसाल हो तो दीपक अग्रवाल जैसी, बैंक को 12 लाख का खोया सोना लौटाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): अगर 12 लाख का सोना रास्ते में मिलने के बाद भी आप स्वार्थी नहीं हुए तो सचमुच आप ईमानदार हैं। ऐसी ही मिसाल पेश की है होशियारपुर वासी दीपक अग्रवाल ने।

Advertisements

बात शुक्रवार है, दीपक अग्रवाल रेलवे रोड से सैशन चौक की तरफ किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें रास्ते में एक बाक्स मिला, जिसमें सोने के 8 कड़े थे। जो उन्होंने अपने पास सुरक्षित रख लिए। कुछ समय बाद उन कड़ों को ढूंढते हुए पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारी वहां आ पहुंचे। इस दौरान बैंक अधिकारियों की सारी व्यथा सुनकर दीपक कुमार ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सोने के कड़े वाला बाक्स उन्हें सौंप दिया। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने दीपक अग्रवाल का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसी ईमानदारी की मिसाल कभी कभी देखने को मिलती है। उक्त सोने की कीमत 12 लाख के करीब बताई जा रही है। इस मौके पर दीपक अग्रवाल के साथ सरपंच बलजिंदर कुमार सोनू, विजय सरोज कांग्रेस मीडिया इंचार्ज व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here