अपनी हास्य कला से होशियारपुर को गुदगुदा गए दि कामिक सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लाजवंती स्टेडियम होशियारपुर में आयोजित क्राफ्ट्स बाजार में रविवार सांय दि कामिक सिंह के नाम से मशहूर स्टैंडअप कामेडियन मनप्रीत सिंह अपनी अनोखी हास्य कला से होशियारपुर वासियों को गुदगुदा गए। मनप्रीत सिंह ने अपने विशेष अंदाज में ऐसे-ऐसे किस्से सुनाए कि पूरा स्टेडियम ही हंस-हंस कर लोटपोट हो गया। किस्से भी हर आम जिंदगी से जुड़े हुए, जिसके चलते हर कोई ठहाके मार कर हंसने के लिए मजबूर था। मनप्रीत सिंह ने बताया कि अगर हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को देखें तो कामेडी वहीं से निकल कर आती है, बस उसे बताने का अंदाज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे अपने जिंदगी के अनुभवों को कामेडी के माध्यम से दर्शकों से सांझा करते हैं। क्राफ्ट्स बाजार में मनप्रीत सिंह की कामेडी को सुनने होशियारपुर के अलग- अलग हिस्सों से लोग परिवार सहित पहुंचे थे। इस दौरान जिला विकास फैलो आदित्य मदान की ओर से मनप्रीत सिंह को सम्मानित भी किया गया।

Advertisements

रविवार का दिन होने के कारण क्राफ्ट्स बाजार में भीड़ आम दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा थी और लोगों ने रविवार की छुट्टी का क्राफ्ट्स बाजार में जम कर लुत्फ भी उठाया। इस दौरान लोगों ने जहां उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के नेतृत्व में आए विभिन्न राज्यों के कलाकारों के नृत्य का आनंद उठाया वहीं जमकर अलग-अलग राज्यों से आए शिल्पकार व कारीगरों की ओर से हाथ से बनाई गई वस्तुओं की खरीददारी की। इसके अलावा बच्चों ने झूलों को आनंद उठाया व वहां लगे फूड स्टाल में भी अलग- अलग स्थानों के व्यंजनों का स्वाद चखा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here