डा. कुलदीप ने छात्रों को नशे से दूर रहने व करियर के प्रति किया प्रोत्साहित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा ग्रुप द्वारा छात्रों को उनके करियर और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने हेतु एक अभियान शुरू किया गया है, जिसमें ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के आदेशों अनुसार ग्रुप के करियर काऊंसलरों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में युवा लडक़े-लड़कियों को अपने करियर को सही दिशा में ले जाने में मदद करना व उनको नशे जैसी भयानक बीमारी से दूर रहने के लिए प्रेरित करना शामिल है।

Advertisements

इस संबंध में एजुकेशन सिटी के रीजिनल हैड डा. कुलदीप वालिया ने स्थानीय विजय अकादमी, होशियारपुर के छात्रों को करियर सम्बन्धी महत्वपूर्ण टिप्स दिए और नशामुक्त पंजाब की सृजना के लामबंध रहने के लिए प्रेरित किया। डा. वालिया ने उपस्थित छात्रों से कहा कि वे अपनी भीतरी प्रतिभा को पहचानकर ही अपना करियर चुनें। इस मौके पर अकादमी के डायरैक्टर दिलप्रीत वालिया और अंजलि वालिया ने रयात बाहरा ग्रुप की इस कार्य की सराहना करते हुए डा. कुलदीप वालिया को धन्यवाद दिया। इस मौके कोमल वोहरा और अकादमी के प्राध्यपकों समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here