सरबत दा भला ट्रस्ट ने श्री वैष्णो धाम में खोला फ्री सिलाई कढ़ाई सैंटर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश भार्गव। सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से सेवा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए आज मैया जी असीं नौकर तेरे, श्री वैष्णो धाम होशियारपुर में मुफ्त सिलाई सेंटर खोला गया। सेंटर का उद्घघाटन अपराजिता जोशी सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने करते हुए कहा कि उन्हें सेवा कार्य का हिस्सा बनते हुए आज बहुत ही प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने सरवत दा भला ट्रस्ट के साथ-साथ मंदिर कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है, जिनका लक्ष्य सच में मानवता की सेवा ही हो। डॉक्टर एसपी सिंह ओबराय मुख्य मैनेजिंग डायरेक्टर सरबत दा भला के बारे उन्होंने कहा कि ऐसे विरले ही लोग होते हैं, जो दूसरों के दुख को अपना दुख समझते हुए अपना सब कुछ उन पर न्योछावर कर देते हैं। मैडम जोशी ने कानूनी सेवाएं मुफ्त में किन लोगों को मिल सकती हैं, बारे में विस्तार से वर्णन किया।

Advertisements

इस मौके राकेश भार्गव ने बताया कि मंदिर का कार्य बड़ी तीव्र गति से चल रहा है। 3 मई को गर्भ जून की गुफा एवं मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मंदिर कमेटी के प्रधान शाम लाल ने बहनों को सिलाई सेंटर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की प्रार्थना की। इस मौके अन्य के अलावा होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी,सचिव अवतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगमीत सिंह सेठी,कोषाध्यक्ष  नरेंद्र सिंह, मनजीत जंडा, नरेंद्र धूर, संजीव अरोड़ा, मीनाक्षी शारदा, श्यामलाल, विजय कश्यप, दिनेश गुप्ता, संजीव सिंगला, दविंदर पाल काली,  अशोक मेहता, राकेश भार्गव एवं अनुराधा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here