सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है रोगाणु मुक्त छिडक़ाव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात के आदेशों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग विभागों की टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर रोगाणु मुक्त छिडक़ाव किया जा रहा है। यह कदम कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाया जा रहा है, ताकि साफ सफाई यकीनी बनाई जा सके।

Advertisements

अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19(कोरोना वायरस) से बचाव के लिए सावधानियां व जागरुकता बहुत जरुरी है। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि हाथों को साफ रखे, हाथ समय-समय पर, साबुन व पानी से कम से कम 20 सैकेंड तक साफ रखें या अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर का उपयोग करो, खांसी या छिंकते समय रुमाल यान टिशू से मुंह ढक कर रखो व यदि रुमाल नहीं है तो अपनी कुहनी को इक_ा कर मुंह ढके, उसके बाद साबुन से अच्छी तरह हाथों को धोएं।

इसके अलावा अपनी आंखे, मुंह व नाक को छूएं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति पिछले 14 दिनों में कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्र या प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो वह अपने आप को 14 दिनों तक घर में अलग रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here