विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने शिव मंदिर में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया हवन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से होशियारपुर नगर में शिव मंदिर नजदीक सिवल अस्पताल में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन किए गया। हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। इस साल हिंदू नववर्ष का प्रारंभ आज 02 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि से हुआ है.आज के दिन हर भारतीय पूजा पाठ करते हैं। होशियारपुर में भी विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत जगहों पर हवन यज्ञ किए गए। इस समय नव वर्ष के बारे बताते हुए बजरंग दल प्रांत संयोजक जसवीर शीरा ने बताया कि हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैं। इसका प्रारंभ सम्राट विक्रमादित्य ने किया था, जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होता है।

Advertisements

आज हिंदू नववर्ष 2079 या विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ हुआ है। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, उगाड़ी आदि नामों से भी जाना जाता है। विक्रम संवत के प्रथम दिन से ही बसंत नवरात्रि का प्रारंभ होता है, जो चैत्र नवरात्रि के नाम से लो कप्रिय है। हिंदू नववर्ष का प्रारंभ शनिवार से हो रहा है। विक्रम संवत के प्रथम दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचाना की थी. प्रभु श्रीराम एवं धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी विक्रम संवत के प्रथम दिन हुआ था। हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन से ही नया पंचाग शुरू होता है। इस समय मन्दिर में रामायण भी रखी गई। इस समय मन्दिर प्रबंधक कमेटी, पृथ्वी ठाकुर ,मोहित ठाकुर, रोहित शर्मा, दिनेश शर्मा, स्नप्रीत सिंह सन्नी, तारागढ़, गुरजीत सिंह, विजय शर्मा, वासु शर्मा,भूपिंदर जीत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here