हमीरपुर, (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पहाड़ी लोकगायकी के सरताज करनैल राणा 23 अप्रैल को टौणी देवी के नजदीक बारीं मंदिर में महामाई का जागरण करेंगे। मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुनील चौहान ने बताया कि मंदिर में स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को चार साल पूरे होने पर यह जागरण करवाया जा रहा है।
करनैल राणा इससे पहले भी बारीं गांव में कई बार जागरण कर चुके हैं जिन्हें सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र से भी लोग बारीं पहुंचते हैं। सुनील चौहान ने बताया कि रविवार 24 अप्रैल को शिव मंदिर बारीं में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।