बड़ा स्कूल में मॉक ड्रिल आयोजित, छात्रों को सिखाए बचाब के तरीके

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा में आपदा प्रबधंन के अंतर्गत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जिसमें बच्चों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के आने पर कैसे बचाव किया जाए के बारे में सिखाया गया। इस अवसर पर गठित राहत टीमों ने छात्रों के बचाव का अभ्यास किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को भूकंप आने पर तीन बातों झुको,छुपो और पकडो के बारे में जानकारी दी। आपदा प्रबन्धन प्रभारी अदीप शर्मा ने छात्रों को आपदा से बचाब के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर नरेश, दलजीत,रजनीश, स्वरूप, मनोज, रीता देवी, आरती रानी, मीना कुमारी, कल्पना  इत्यादि स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here