फतेहपुर/तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा। पौंग डैम में नहाते समय डूबने से हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की तहसील घनारी के गांव पिरथीपुर के दो युवकों की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी अनुसार सात युवक वहां घूमने गए थे तथा नहाते समय 2 युवक डूब गए और उनकी मौत हो गई। ज्वाली क्षेत्र के डी.एस.पी. ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि यह सभी युवक पौंग डैम में घूमने आए थे और शाम को पौंग डैम में नहाने उतर गए। जिनमें 2 युवक राहुल (19) पुत्र कुलविंदर तथा दीपक (19) पुत्र विश्वामित्र दोनों निवासी गांव पिरथीपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना पानी में डूब गए थे।
थाना प्रभारी फतेहपुर व रे चौकी प्रभारी ने अन्य कर्मचारियों ने एन.डी.आर.एफ. की टीम की मदद से घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों के शव बाहर निकाले। उन्होंने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा इस संबंधी कार्यवाही की जा रही है तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है।
यह समाचार गांव पिरथीपुर पहुंचने पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए थे।