भय प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी… स्तुति गाकर श्रद्धालुओं ने मनाई श्रीराम अवतार की खुशी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य में करवाए जा रहे श्रीराम नवमीं महोत्सव के अंतिम दिन प्रयागराज से पधारी साध्वी मानस समीक्षा जी ने भगवन्नाम कथा अमृतसर रसपान करवाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने चौहाई जब-जब होई धर्म की हानि, बाढ़ै असुर अधम अभिमानी। तब-तब प्रभु धर विविध शरीरा, हरहि कृपानिधि सज्जन पीरा।। के माध्यम से धरती पर प्रभु के अवतार की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि संसार में जब-जब धर्म की हानि होती है तब-तब प्रभु विविध रुपों में अवतरित होकर अधर्म का नाश करके धर्म की स्थापना करते हैं। साध्वी समीक्षा जी ने बताया कि प्रभु का अवतार चैत्र मास में नवमीं तिथि, शुक्ल पक्ष और अभिजीत महूर्त में दोपहर के ठीक 12 बजे हुआ था। जब भगवान का अवतार हुआ तो रात्रि देवी और चंद्र देव उदास थे। भगवान ने उनकी उदासी का कारण जाना तो रात्रि देवी को वरदान दिया कि मेरा कृष्णावतार रात्रि 12 बजे होगा और चंद्र को वरदान दिया कि उनके नाम के साथ चंद्र लगेगा और दुनिया वाले उन्हें राम चंद्र कहेंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जब भगवान का अवतार हुआ तो राजा दशरथ और तीनों रानियों के साथ-साथ पूरे अवध वासियों ने बड़े हर्षोल्लास से आनंदोत्सव मनाया। इस मौके पर गायक राकेश भल्ला ने भगवन्नाम संकीर्तन से उपस्थिति श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भय प्रकट कृपा दीन दयाला कौशल्या हितकारी, स्तुति से प्रभु का गुणगान किया। इस मौके पर नन्हें बच्चे भगवान राम की वेशभूषा में सुसज्जित होकर आए हुए थे और उनकी झांकी का सभी श्रद्धालुओं ने अवलोकन किया। मंडल के प्रधान हरीश सैनी ने सभी गणमान्यों और श्रद्धालुओं को श्रीराम नवमीं की बधाई दी और कार्यकर्ता के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, मनमोहन कपूर, पूर्व पार्षद मोहन लाल पहलवान, राजेश्वर दयाल बब्बी, नरेश बैंस, जगदीश पटियाल, सुरेंद्र ओहरी, अश्रिवी चोपड़ा, रमन वर्मा, रविंदर शर्मा, तिलक राज वर्मा, वरिंदर चोपड़ा, एसपी गौतम, मा. निहाल चंद, राजेश तनेजा, जेपी कश्यप, महिंदरपाल गुप्ता, अनिरुद्ध शर्मा, राम कृष्ण शर्मा, हरीश खन्ना, लक्ष्मी नारायण, बलवीर राज आदि मंडल के सदस्य मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here