यातायात नियमों की अनदेखी को रोकने के लिए लिए चलाया जागरूकता अभियान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते शहर में हो रहे हादसों को देखते हुए बलविंदर इकबाल सिंह डीएसपी ट्रैफिक, सुरेंद्र सिंह सब इंस्पैक्टर ट्रैफिक इंचार्ज, इंस्पैक्टर सुरेश कुमारी इंचार्ज ट्रैफिक एजुकेशन सैल ने क्षेत्रों में वाहन चालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत रविवार को यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लायसं क्लब व संजीव अरोड़ा के सहयोग से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शहर में होर्डिंग्ज भी लगाए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस जवानों ने लोगों को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हैलमेट लगाने, कार चलाने के दौरान सीट बैल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने, नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही वाहन चालकों को अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर पार्क करने को जागरुक किया गया।

Advertisements

इस दौरान नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के पुलिस ने चालान भी काटे और कईयों को चेतावनी देकर छोड़ा। इस अवसर पर सुरेश बंसल अध्यक्ष ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसायटी, रजनीश कुमार , प्रकाश बंसल, गौरव, दीपक कतना इत्यादि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here