डा.अम्बेदकर के विचार आज भी युवाओं को करते हैं प्रेरित: भाजपा नेता

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के एसके फार्म में कैप्टन ओंकार सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता भीमराव अम्बेदकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन रविंद्र शर्मा, एसडीओ राजिंदर सिंह आदि वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहिब एक महापुरुष थे, जिनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। बाबा साहिब देश के संविधान निर्माता हैं। उन्होंने बताया कि बाबा साहिब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इतना ही नहीं, डा.अंबेडकर ने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए इसे समाज से मिटाने का प्रयास किया था।
इस अवसर पर परीक्षित ठाकुर, पूर्व चेयरमैन दलजीतसिंह जीतू, नंबरदार रोहित, दलेर सिंह, सतीश सिंह, सिकंदर सिंह, लाल सिंह, सतनाम सिंह, मनोहर लाल, राकेश कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here