टौणी देवी में लगा स्वास्थ्य मेला, धूमल ने नवाजे बेहतर कार्य करने वाले

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। स्वास्थ्य रजनीश शर्माआजादी के अमृत महोत्सव पर जिला हमीरपुर के सभी ब्लॉक में चलाए जा रहे स्वास्थ्य मेले सबके लिए फायदेमंद साबित हो, अधिक से अधिक लोग इनका फायदा लें एवं केंद्र एवं राज्य सरकार की निशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाएं, ताकि शरीर में पैदा हो रही बीमारियों का पता चल सके और उस समय रहते इनका उपचार होकर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को सिविल हस्पताल टौणी देवी में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान कही। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला में लिंग अनुपात की बढ़ती प्रतिशतता पर स्वास्थ्य विभाग आशा वर्कर कार्यकर्ताओं एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने वाले तमाम लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने लिंग अनुपात के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया। इससे पहले स्वास्थ्य मेले में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का सीएमओ हमीरपुर एवं उनकी टीम एसडीम हमीरपुर जिला प्रशासन भाजपा मंडल स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों स्थानीय लोगों पंचायत प्रतिनिधियों मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पूरे जिला में ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो, महंगे से महंगे टेस्ट निशुल्क हो महिलाओं की तमाम बीमारियों का निरीक्षण जांच जिसमें विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर बच्चादानी एवं अन्य महिला संबंधी बीमारियों का पता चल सके तमाम सुविधाओं को एक मंच पर उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया।। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सतर्क है हमीरपुर लोकसभा के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर जो केंद्र में भारत सरकार के मंत्री हैं उनके द्वारा सांसद स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। उनके तत्वाधान में चलने वाली प्रयास संस्था के माध्यम से निशुल्क लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी संस्था के माध्यम से सिविल हस्पताल सुजानपुर एवं टोनी देवी को चालक सहित रोगी वाहन उपलब्ध करवाया गया है कि किसी को भी आपात स्थिति में 24 घंटे रोगी वाहन की सुविधा मिल सके।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सर्वशष्ठ कन्या लिंगानुपत पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह में भी शिरकत की और प्रथम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया वर्ष 2017 से 2020 के मध्य कन्या लिंगानुपत पर जिला में बेहतरीन कार्य हुआ है जिसका सारा श्रेय स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला सुपरवाइजर एवं विशेष रूप से जागरूकता अभियान को जाता है उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान केवल मात्र पढ़ने और पढ़ाने के लिए नहीं है इसे धरातल पर उतारा है यही कारण है कि आज जिला में सर्वश्रेष्ठ पदों पर महिलाएं विराजमान है बात उपायुक्त हमीरपुर की हो या एसपी हमीरपुर की दोनों पदों पर महिलाएं विराजमान है। पंचायती राज में जिला परिषद पंचायत समिति पंचायत प्रतिनिधियों में महिलाओं की संख्या अधिक है और सौभाग्य से जिला परिषद चेयरमैन भी महिला है पंचायत समिति चेयरमैन भी महिला है उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री से तो उन्होंने महिलाओं के लिए 50% आरक्षण हर क्षेत्र में रखा था जो वर्तमान में भी लागू है उन्होंने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयास है कि आज महिलाओं को मतदान करने का भी सौभाग्य है और मतदान प्रक्रिया में उम्मीदवार बन कर चुनाव लड़ने का भी सौभाग्य है। पूर्व मुख्यमंत्री ने नारी शक्ति मां और सासू मां से आह्वान किया कि औलाद कोई भी हो बेटी हो या बेटा हो सब एक समान है जब यह आपके घर पर आए उसका पूरा मान सम्मान करें,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here