किसान से रिश्वत मांगने वाले जेई को ‘आप’ विधायक ने रंगे हाथ पकड़वाया

बस्सी पठाना (द स्टैलर न्यूज़)। बस्सी पठाना में किसान से 5 हजार रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के एक जेई को रंगे हाथ काबू किया गया है। जेई ने गांव शहजादपुर के एक किसान से बिजली की तार जोडऩे के लिए रिश्वत मांगी थी। पुलिस ने जेई के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता किसान सतनाम सिंह ने बताया कि वह गेहूं की कटाई कंबाइन से कर रहा था।

Advertisements

इस दौरान कंबाइन बिजली के तारों को छू गई और इस कारण तारें टूट गई। उन्होंने तारों की मुरम्मत के लिए जेई दीप से संपर्क किया तो जेई ने उसे अपने पास बुलाकर मामला सुलझाने के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ। सतनाम सिंह ने हलका बस्सी पठाना के आप विधायक रुपिंदर सिंह से संपर्क करके उन्हें मामले की जानकारी दी। विधायक ने पुलिस के साथ संपर्क किया और ट्रैप लगाकर उक्त जेई को रंगे हाथ काबू कर लिया। जेई से 500 रुपए के वह नोट बरामद हुए जिनके नंबर पहले ही नोट कर लिए गए थे। पुलिस ने जेई को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here