झारखंड में अवैध कोयला माइनिंग दौरान सडक़ धंसी, 50 से ज्यादा मजदूर दबे

धनबाद (द स्टैलर न्यूज़)। झारखंड के धनबाद में चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में बीसीसीएल की बंद खद्यान में अवैध खनन के कारण लगभग 60 फीट कच्ची सडक़ धंस गई है। 50 से ज्यादा मजदूरों के यहां फंसे होने की आशंका है। सभी लोग पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले हैं।

Advertisements

गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक 60 फीट सडक़ धंस गई। लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, माइन में करीब 125 से अधिक मजदूर मौजूद थे। इसमें से कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों के मुताबिक, एक दिन में करीब 2 ट्रक अवैध कोयले का खनन किया जाता है। यह माइंस पिछले छह साल से बंद है।
घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया, ‘हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here