लगता है आप सरकार को दिल्ली से अधूरी मिली ट्रेनिंग: विधायक डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के लाखों परिवार जो जुगाड़-रेहड़ी के सहारे अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं उनके भविष्य के बारे कुछ न सोचते हुए जुगाड़ रेहडिय़ां बैन करने का तुगलकी फरमान जारी कर आप सरकार ने अपनी आम आदमी पार्टी विरोधी किए जाने पर इस फैसले पर रोक लगाकर और मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह कहना उनको इस बारे पता नहीं था बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। डा. राज कुमार उप नेता विरोधी पार्टी ने आज यह विचार जाहिर किए। डा. राज कुमार ने यह भी कहा कि पहले भी 300 यूनिट से अधिक यूनिट खर्चे जाने पर आप सरकार खुद अपनी ही घोषणा पर स्पष्ट नहीं थी। इस संबंधी भी उन्होंने तीन बार अपना ब्यान बदला।

Advertisements

डा. राज कुमार ने कहा कि इससे ऐसा लगता है कि बिना पूरी समीक्षा किए ही फैसले लिए जा रहे हैं और फैसले लागू करने के बाद लोगों का रिएक्शन देखकर फैसलों पर रोक लगाई जा रही या उसमें बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि दिल्ली की आप सरकार से पंजाब के आप नेताओं और अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग अच्छी तरह नहीं दी जा रही। डा. राज कुमार ने कहा कि पंजाब की आम जनता द्वारा एतिहासिक जीत होने के बाद अब आप सरकार उनकी उम्मीदों को बेरहिमी के साथ कत्ल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here