सिविल अस्पताल के भ्रष्ट अधिकारियों को किया जाए नंगा: बीटीएफ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की बैठक राष्ट्रीय उप-प्रधान चेयरमैन बिल्ला दियोवाल, राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लण, पंजाब प्रधान तारा चन्द की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिवल अस्पताल होशियारपुर में गायब हुई। करोड़ों की सिटी स्कैल मशीन का मामला प्रमुख तौर से उठाया गया तथा मामले में सेहत विभाग के भ्रष्ट अधिकारी तथा प्रभावशाली लोगों की मिली-भुगत के साथ गरीब लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होने वाली इस स्कीम को लागू करने में बे-वजह की जा रही देरी तथा इस मामले में हुए घोटाले की मौजूदा पंजाब सरकार से इस मामले की हाईकोर्ट के जज से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई। मीटिंग को सम्बोधन करते हुये बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय उप-चेयरमैन बिल्ला दयोवाल, राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लण, पंजाब प्रधान तारा चन्द ने कहा कि समय की सरकारें गरीब लोगों की भलाई के लिए बहुत सारी स्कीमें बनाती है पर इन स्कीमों को लागू करने वाले महकमों के बीच भ्रष्ट तथा प्रभावशाली लोगों की मिली भगत के साथ यह स्कीमें गरीब लोगों तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देेती हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में पंजाब सरकार की ओर से स्थापित की गई लैब्रोटरी में बज़ार से कम कीमतों पर ज़रूरी टैस्ट होने थे जिसकी गरीब लोगों को बड़ी वित्ती राहत मिलनी थी, पर स्वास्थ्य माफिया के संबंध रखते कुछ सेहत अधिकारी इसको लागू नहीं होने देना चाहते। उनको ऐसे शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपनी गलत हरकतों को बन्द कर दें नही तो उनके खिलाफ सारे पंजाब में मोर्चा खोल दिया जायेगा। राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन बिल्ला दयोवाल, राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लण, पंजाब प्रधान तारा चन्द ने पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवंत मान से अपील की कि ऐसे लोक हित मामलों में निजी तौर पर हस्तक्षेप करें तथा पूरे मामले की हाईकोर्ट के किसी सीटिंग जज से जांच करवाने का ऐलाने करें। बेगमुपरा टाईगर फोर्स ने ऐलान किया कि जल्दी ही इस लोक हित स्कीम को लागू करने में समस्या पैदा करने वाले भ्रष्ट सेहत अधिकारियों के पुतले फूंके जायेंगे। इस अवसर पर दोआबा इंचार्ज सोमदेव सन्धी तथा अमरजीत सन्धी, हलका चब्बेवाल से प्रधान बेटा, चब्बेवाल सीनियर वाईस प्रधान ओंकार सिंह बजरौर, हलका चब्बेवालसे जनरल सचिव अशोक कुमार कटोच, जि़ला उप-प्रधान महिन्द्र पाल बद्धन तथा सुखदेव सिंह खलवाणा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here