भगवान की भक्ति करने से होता है दुखों का नाश: नरिंदर प्रसाद पंछी

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। हरिनाम प्रचार मंडल मंदिर श्री जानकी दास में चल रहे 37वें विराट संकीर्तन सम्मेलन में श्री वृन्दावन धाम से पधारी ब्रज रसिका माधवी शर्मा की और से शुक्रवार की रात को अपने रसमय भजनों से समां बांध दिया। लोगों ने जमकर नृत्य किया। उन्होंने राधा रानी के ऐसे भजन गाए कि पंडाल में मौजूद श्रद्धालु नाचने को मजबूर हो गए। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम में दरबार को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

Advertisements

ब्रज रसिका माधवी शर्मा ने श्री मन नारायाण-नारायण,भजमन नारायण-नारायण,’ म्हारौ जन्म सुधारो बाबा श्याम, थारौ हुकम बजावा बाबा श्याम,खाटू में दरबार लगाकर जग को पालनहार,सांवरो बैठो है,कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आनो है, मेरे बाबा बड़े दिलदार है, श्याम बाबा बड़े दिलदार है, झूमे-झूमे भगत मतवाला बनकर, श्याम दरबार में अमृत बरसे आदि भजनों पर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सम्मेलन में महंत राम दास, एडीसी अदितीय उप्पल, ईओ ब्रिज मोहन, हरिनाम प्रचार मंडल के प्रधान सरदारी लाल शर्मा, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान, पार्षद वीना सलवान, सुनील बजाज विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर एडीसी अदितीय उप्पल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से जहां आपसी एकता व भाईचारे की भावना को बल मिलता है, वहीं समाज में अच्छे संस्कारों का प्रवाह भी होता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने में एक अनूठा आयोजन है। सम्मेलन में संस्थापक नरिंदर प्रसाद पंछी ने कहा कि भगवान की भक्ति करने से दुखों का नाश होता है। मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसलिए सदैव भगवान का स्मरण करना चाहिए। पंछी ने बताया कि भगवान का स्मरण करने मात्र से हर विपत्ति समाप्त हो जाती है। लोगों को निस्वार्थ भाव से धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर बंटी सेठी,विपन वालिया,पंदिर ब्रिज,पंडित दिनेश,अभयजित,शिव कुमार,सुरिंदर शर्मा,रमन शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here