सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को जल्द से जल्द किताबें करवाई जाएं उपलब्ध: एडवोकेट अजय कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार की अध्यक्षता में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को तुरंत प्रभाव से सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध करवाने हेतु डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर संदीप हंस को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

Advertisements

प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार एडवोकेट ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को सैशन 2022-23 के दौरान सभी विषयों की पुस्तकें अभी तक भी उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को केवल दो या तीन पुस्तकें ही दी गई है। पहले प्रत्येक वर्ष फरवरी मास में ही सभी विषयों की पुस्तकें स्कूलों में पहुंच जाती थी और 1 अप्रैल से नया सैशन शुरू हो जाता था परंतु इस बार मई का महीना शुरू हो चुका है परंतु अभी तक भी सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे सभी विषयों की पुस्तकों से मरहूम है। गर्मी के कारण सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए 15 मई से ही गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है और इन छुट्टियों के दौरान सभी अध्यापक घर बैठे विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे परंतु त्रासदी यह है कि पुस्तकों के बिना विद्यार्थी कैसे पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले ज्यादातर बच्चे अनुसूचित जातियों एवं गरीब परिवारों से संबंधित होते हैं और उनके मां-बाप उन्हें किताबें खरीद कर नहीं ही दे सकते इसलिए वह सरकार से यही मांग करते हैं सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को जल्द से जल्द सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाए ताकि उनकी पढ़ाई एवं उनका भविष्य खराब होने से बचाया जा सके। अंत में उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए अगर अभी भी इस विषय में सरकार के द्वारा उचित कार्रवाई न की गई तो मजबूरन भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना को इसके विषय में संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी पूर्णता है जिम्मेदारी केवल और केवल सरकार की ही होगी। इस अवसर पर एडवोकेट राजन थापर प्रदेश जनरल सचिव, राकेश कुमार प्रदेश सचिव, मनदीप कुमार मन्ना जिलाध्यक्ष, लकी राजा जिला उपाध्यक्ष, हरविंदर सिंह, अमन कुमार, रवि रत्ती, अनिकेत कुमार, संजू चौधरी, संजीव कुमार, सुखदेव सिंह एवं राजेंद्र कुमार इत्यादि मुख्य तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here