वार्षिक छिंज मेला धूमधाम से आयोजित, विधायक ने की 3 लाख देने की घोषणा

-विजेता को 21 हजार व उपविजेता को 10 हजार का नकद ईनाम किया भेंट
गगरेट, (द स्टैलर न्यूज़): सलोह बैरी का दो दिवसीय वार्षिक छिंज मेला गांव वासियों के सहयोग से छिंज कमेटी प्रधान और कांगड़ा बैंक के निर्देशक प्रकाश चंद राणा की अध्यक्षता में करवाया गया। इस वार्षिक छिंज मेले में विधायक राकेश कालिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर विभिन्न प्रदेशों से 200 पहलवानों ने भाग लिया। छिंज मेले दौरान प्रधान प्रकाश चंद राणा ने छिंज मेले की कामयाबी का श्रेय गांव वासियों को देते हुए कहा कि गांव के बुजुर्गों द्वारा चलाई गई छिंज मेले की प्रथा जिससे एक तो युवाओं का ध्यान बुरी आदतों की तरफ नहीं जाता और दूसरा वह अपने शरीर को फिट रखने में व्यस्त रहते हैं। छिंज मेले के अंत में बड़ी माली की कुश्ती का मुकाबला फगवाड़ा के शमी और ललीया के गुगा पहलवानों के बीच हुआ। जिसमें शमी हिमाचल विजेता रहे। राकेश कालिया से बड़ी माली के विजेता पहलवान शमी को 21,000 रुपए, उपविजेता गुगा को 10,000 रुपए नकद तथा छोटी माली के विजेता को 5000 – 5000 हजार रुपए का नकद इनाम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक राकेश कालिया ने सलोह बैरी छिंज कमेटी को दंगल मैदान बनाने के लिए अपनी तरफ से 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने छिंज मेले में योगदान वाले गणमान्यों को विधायक राकेश कालिया के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। यहां कर कांगड़ा बैंक के निर्देशक प्रकाश चंद राणा विक्रम सिंह, विक्रांत, दविंदर सिंह, रंजीत सिंह, उपप्रधान बख्शीश सिंह सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here