सुखदेव थापर की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता: एडवोकेट राकेश मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा की तरफ से अमर शहीद सुखदेव थापर जी के 116वें जन्मदिवस पर उनके बुत पर फूल मालाएं अर्पित की गई। इस मौके पर राकेश मरवाहा ने कहा कि शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व लाला लाजपत राय जैसे अनेक शहीदों ने अपनी कुर्बानियां देकर हमें राजनीतिक आजादी लेकर दी थी। श्री मरवाहा ने कहा कि अमर शहीद सुखदेव थापर ने हमें देश प्रेम व भारत के नवनिर्माण करने का संदेश दिया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि उन्होंने जवानी में देश प्रेम में आकर खुद का बलिदान देने में भी कोई संकोच नहीं किया और पीछे नहीं हटे। श्री मरवाहा ने कहा कि बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं तो इसलिए हमें अपने बच्चे को भी महान शहीदों की गाथा के बारे में जरूर बताना चाहिए। इस अवसर पर सिटी कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश डावर, वरिंदर जस्सल, बलदीप बल, नवदीप ओहरी, सौरव जैन, राजेश सैनी, राम सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here