परिवार दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को परिवार से जोड़े रखना: रजिंदर मोदगिल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर की तरफ से प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में एक परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिला गर्वनर सुरिंदर विज, अरुण जैन विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर सबसे पहले प्रधान रजिंदर मोदगिल ने 8 नए मैंबरों की जान पहचान करवाई जिन्होंने रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर को ज्वाइन किया। इस मौके पर पीडीजी अरुण जैन ने रोटरी नियमों व रोटरी की बुलंदियों पर काम करने की प्रेरणा दी तथा सुरिंदर विज ने विस्तारपूर्वक रोटरी के बारे में बैठक में बताया।
इस मौके पर प्रधान रजिंदर मोदगिल ने बताया कि 15 मई को फैसली डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले बार अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 1994 में मनाया गया। इसका मुख्य उदेश्य लोगों को परिवार से जोड़े रखना और परिवार से जुड़े मुद्दों पर समाज में जागरुकता फैलाना था। हर वर्ष युवाओं को परिवार की अहमियत के बारे में बताया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान परिवार के लोग एक दूसरे के करीब आए तथा उनको उनके संग अधिक समय बिताने को मिला। इस अवसर पर प्रधान एक्लैट योगेश चंद्र ने कहा कि अलग-अलग विचारों वाले परिवार के लोगों को परिवार ही इक्ट्ठा करता है और उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम से रहने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अकेलेपन को दूर करने का परिवार ही एक जरिया है। इस अवसर पर प्रधान रजिंदर मोदगिल, सचिव सुमन नैय्यर, पूर्व जिला गर्वनर सुरिंदर विज, अरुण जैन, प्रधान एक्लैट योगेश चंद्र, अशोक जैन, रवि जैन, नंदनी सूद, तरुणजीत कौर, टिमाटनी अहलुवालिया, लैपी अहलुवालिया, संजीव कुमार, चंद्र सरीन, विशाल सैनी, डा. रणजीत, रीटा कुमारी, अभीकल, तमीशा, हिना उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here