सफाई सेवकों की जायज मांगे जल्द माने पंजाब सरकार: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): भारत विकास परिषद एवं रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने पंजाब सरकार से सफाई सेवकों की जायज मांगे जल्द मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सफाई सेवक कड़ी मेहनत से हमें शुद्ध एवं साफ वातावरण मुहैया करवाने में अहम योगदान डालते हैं। इसलिए इन मेहनतकश लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को चाहिए कि वह इनकी सभी जायज मांगों को लागू करके कर्मियों को राहत प्रदान के ताकि वे अपनी ड्यूटी पर लौट सकें। श्री अरोड़ा ने कहा कि चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां सफाई सेवकों से बड़े-बड़े वायदे तो करती हैं लेकिन सत्ता आसीन होते ही इन्हें भूल जाती हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सफाई सेवकों की हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर कई प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इसलिए सरकार को सफाई सेवकों की मांगों का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए ताकि सफाई सेवक अपने काम पर लौट सकें। पिछले समय में कोरोना काल के दौरान भी इन्हीं सफाई सेवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई व्यवस्था को वाधित नहीं होने दिया था तथा अब जब वे अपने हक मांग रहे हैं तो उन्हें अनदेखा किया जा रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतने को विवश होना पड़ रहा है। श्री अरोड़ा ने अपनी संस्थाओं की तरफ से सरकार से अपील की कि सफाई सेवकों की मांगों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और कर्मियों को उनके हक देक व्यवस्था सुचारु बनाई जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here