दसूहा में स्कूल बसें उड़ा रही नियमों की धज्जियां

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। सरकार द्वारा हिदायतों पर कितने गंभीर है स्कूल तथा स्कूल की बसों वाले बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूल को कुछ निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस नियम पर कितना पालन करते हैं इसकी उदाहरण दसूहा में आम देखने मिल सकती है। एक तरफ सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूल के टाईम के साथ कुछ हिदायतों स्कूल की बसों को भी जारी की गई थी। मगर ट्रांसपोर्ट वाले 17 सीट के बजाए 25 बच्चों को बैठा रहे हैं।

Advertisements

कुछ नामी स्कूल में सवारी लेकर जाने वाले टैंपू में 23 से लेकर 28 बच्चे लेकर जा रहे हैं न इनके परमिट न कोई टैक्स भरते हैं एक तरफ सरकार को तो चुना लगा रहे हैं इसके साथ बच्चों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार के हिदायतों के अनुसार स्कूल सेफ्टी वाहन के अनुसार किसी भी स्कूल में टैंपू चलाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थ। मगर कौन सी मजबूरी सरकार या प्रशासन की है सरकार व प्रशासन की इस तरफ कोई ध्यान दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here