सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने चिल्ड्रन व ओल्ड एज होम का किया औचक दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अपराजिता जोशी की ओर से जुवेनाइल होम, चिल्ड्रन होम व ओल्डएज होम का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रन होम में बच्चों की समस्याओं को बहुत गंभीरता से सुना व उनके स्वास्थ्य व खाने-पीने का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से चल रही नि:शुल्क कानूनी सहायता से भी परिचित करवाया।

Advertisements


सचिव कानूनी सेवाएं अथारिटी ने चिल्ड्रन होम के सुपरिडैंट को विशेष हिदायत की कि वे बच्चों को नि:शुल्क कानूनी सहायता मुहैया करवाने के लिए विशेष ध्यान रखें व किसी भी तरह की मुश्किल आने पर उनको सूचित करें। इसके अलावा उन्होंने ओल्ड एज होम में बुुजुर्गों की समस्याओं का भी सुना व उनके खाने पीने का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हुए नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम  हो, हवालाती,   महिला, बच्चा, औद्योगिक श्रमिक, दिव्यांग, आदि-धर्मी व पिछड़ी जाति से संबंधित हो, को नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाती  है। उन्होंने लोक अदालतों, स्थायी लोक अदालतों(जन उपयोगी सेवाएं), मेडिएशन व कंसलीएशन सैंटरों के बारे में बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here