सफाई कर्मचारियों की 22 दिन की हड़ताल की मेहनत रंग लाई 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर में सफाई कर्मचारियों का इक्ट्ठ हुआ जिसकी प्रधानगी सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से की गई तथा इस अवसर पर इक्ट्ठ को सम्बोधन करते हुये प्रधान करनजोत आदिया ने बताया कि सफाई सेवकों तथा सीवरमैनों सम्बन्धी सफाई कर्मचारी यूनियन की तरफ से मांग की गई थी, उस पर डिप्टी कमिशनर-कम-कमिशनर नगर निगम ने जो यूनियन तथा मुलाज़मों को भरोसा दिलाया था, उस भरोसे पर प्रशासन उम्मीदों से ज्यादा खरा उतरा। मुलाज़मों की मांगो को पहल के आधार पर पूरा करवाया गया।

Advertisements

जो सफाई कर्मचारियों की ओर से 22 दिन काम बन्द किया गया था उसकी बदौलत तथा शहर वासियों के सहयोग से  जीत प्राप्त हुई है तथा साथ ही प्रधान करनजोत तथा समूह यूनियन मैंबरों ने डिप्टी कमिशनर कम कमिशनर नगर निगम होशियारपुर तथा मेयर सुरिन्द्र कुमार, निगरान इंजीनियर रजिन्दर चोपड़ा तथा समूह दफ्तरी स्टाफ का तह दिल से शुक्रिया अदा किया, साथ ही प्रशासन केा अपील की जो कागज़ी कारवाई है उसको जल्दी से जल्दी पूरा किया जाये क्योंकि पहले ही यह कर्मचारी अपने हक लेने के लिए एक साल के लगभग लेट हो चुके हैं। जितना जल्दी हो सके इस कारवाई को पूरा किया जाये। इसका लाभ मुलाज़मों तथा शहरवासियों को होगा। अपने शब्दों को विराम देते हुये उन्होंने समूह कर्मचारियों तथा साथियों को इस जीत की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर चेयरमैन सफाई कर्मचारी यूनियन राकेश सिद्धू, सुपरवाईज़र यूनियन के प्रधान रविन्दर कुमार काका, अशोक हंस, राकेश कल्याण, हीरा लाल, देवराज, आशु बड़ैच, कैलाश गिल, बलराम भट्टी, विक्रमजीत बंटी, जोगिन्दर पाल आदिया आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here