श्रीनंद अन्नपूर्णा मंदिर में तीन शाम राधा माधव के नाम श्रद्धापूर्वक संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीनंद अन्नपूर्णा मंदिर, एकता नगर के 13वें स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन शाम राधा माधव के नाम आयोजित की गईं। इस मौके पर धीरज कृष्ण शास्त्री (वृदावन वाले) ने कथा प्रवचनों से श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों से जोड़ा। इस मौके पर उन्होंने भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु सरल भक्ति से रीझ जाते हैं और प्रेमपूर्वक किए गए कार्य से प्रभु की कृपा प्राप्त की जा सकती है। इसलिए छल कपट को त्याग कर हमें भक्ति करनी चाहिए तथा ऊधव को भी प्रभु ने अपनी लीला के माध्यम से समझाया था कि ज्ञान से भी बड़ा प्रेम होता है और उन्हें इस बात का साक्षात प्रमाण गोपियों ने दिया था। जो भगवान कृष्ण प्रेम एवं भक्ति में अपना सब कुछ भूल बैठी थी। इस दौरान उनके द्वारा गाए भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमें।

Advertisements

महोत्सव के समापन पर राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इसी साल सितंबर माह में पितृ पक्ष में मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, हरीश खोसला, आप नेता संदीप सैनी, मोहल लाल पहलवान, मुकेश डावर मिंटू, विकास सिंगला, दविंदर वालिया गुरुजी, कृष्ण गोपाल आनंद, पवन शर्मा, अश्विनी छोटा, प्रमोद शर्मा, राजिंदर मोदगिल, रमेश गंभीर, ठाकुर मक्खन सिंह, मनोहर लाल जैरथ, विशाल वालिया, संजीव शर्मा, मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। महोत्सव के समापन उपरांत भंडारा लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here