सरकारी स्कूल चौहाल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले बच्चों को पर्यावरण की संभाल के बारे में जागरूक करने हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण की संभाल संबंधी पोस्टर बनाकर अपने भावों को प्रकट किया | इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए  हिंदी अध्यापक अंकुर शर्मा ने कहा कि अगर हमने आज पर्यावरण की संभाल की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेगी | उन्होंने कहा कि हम सबको पर्यावरण की संभाल के लिए अपने आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमें सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिल सके |

Advertisements

इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने कहा कि आज जिस प्रकार से तरक्की के नाम पर धड़ाधड़ पेड़ काटे जा रहे हैं इसका प्रभाव वातावरण पर भी पड़ रहा है | पहले जहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती थी आज बड़ी-बड़ी इमारतें दिखाई देती है | क्योंकि जिस तेजी के साथ हम पेड़ों को काट रहे हैं उनके स्थान पर उसी तेजी के साथ पौधे नहीं लगाए जा रहे | जो पौधे हम हर साल लगाते भी हैं उनकी संभाल की तरफ विशेष ध्यान ना दिए जाने के चलते बहुत से पौधे आगे ही नहीं बढ़ पाते | उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जन्मदिन पर कम से कम 2 पौधे जरूर लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि वह वृक्ष का रूप धारण कर सके | उन्होंने कहा कि मानसून का सीजन आने वाला है इसलिए हम सब को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए |

इस मौके पर साइंस अध्यापिका तथा इको क्लब की इंचार्ज जसप्रीत कौर ने कहा कि इको क्लब पौधारोपण करने के साथ-साथ बच्चों को आसपास के क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर पौधे लगाने के लिए पौधे भी उपलब्ध करवाता रहा है | उनका प्रयास है कि गांव में जितने अधिक पौधे लगाए जा सके उतने जरूर बच्चों के माध्यम से लगवाए जाएं ताकि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सके | इस मौके पर करवाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में माधुरी कुमार पहले, दीपक कुमार दूसरे तथा शिवानी गाउनी तीसरे स्थान पर रही | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, मनजिंदर कौर, मुकेश कुमार तथा परविंदर कौर भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here