विजय आनंद द्वारा लिखित पुस्तक “परिवार प्रबोधन” का किया गया विमोचन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। परिवार प्रबोधन पंजाब के प्रचारक विजय आनंद द्वारा लिखी पुस्तक “परिवार प्रबोधन” का विमोचन जीएसएसएल कार्यालय में किया गया। इस मौके पर विजय आनंद एवं जीएसएसएल के डायरैक्टर मनोज गुप्ता ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर विजय आनंद ने पुस्तक संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक को 6 “भ” भोजन, भजन, भाषा, भूषा, भवन एवं भ्रमण पर आधारित किया गया है और बताया गया है कि उक्त विषयों को जीवन में किस प्रकार धारण करना चाहिए ताकि हमारा परिवार संयुक्त परिवार के सूत्र में बंधा रहे। श्री आनंद ने बताया कि आज छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देने से हमारे संयुक्त परिवार टूट रहे हैं और हमें इन्हीं छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए परिवार को जोड़े रखने का प्रयास करना चाहिए एवं जनकल्याण कार्यों में भी सहयोग देना चाहिए।

Advertisements

क्योंकि, भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि हमें प्रतिदिन कम से कम एक रुपया दान करना चाहिए और एक घंटा समाज कल्याण कार्यों में लगाना चाहिए। इस दौरान पुस्तक विमोचन की बधाई देते हुए मनोज गुप्ता ने कहा कि श्री आनंद जी ने अपनी पुस्तक में संयुक्त परिवार की परिभाषा को बहुत ही सुन्दर शब्दों में अंकित किया है तथा भाषा, भोजन, भजन आदि के बारे में शास्त्रों में अंकित जानकारी हा हवाला देकर बहुत ही सुन्दर ढंग से समझाया है। इस मौके पर डा. अंकिता, सरस्वती, मीनाक्षी, अवतार सिंह, मनिंदर सिंह, उपासना, पूजा, सोनिया, मनु, चेतन, अरुण, अमन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here