परिवहन मंत्री के आदेशों पर सरकारी बसों के एडवांस बुक्करों के विरुद्ध मामला दर्ज

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर पी.आर.टी.सी. बठिंडा काउंटर के एडवांस बुक्करों के विरुद्ध बठिंडा पुलिस की तरफ से मामला दर्ज़ किया गया है। मंत्री की तरफ से एडवांस बुकिंग की टिकटों की प्रक्रिया चैक करने के आदेशों के बाद यह जांच की जा रही थी। जिसमें पाया गया कि बठिंडा काउंटर के एडवांस बुक्कर राम सिंह और सुखपाल सिंह टिकट मशीनों के द्वारा सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि जांच के दौरान मई के पहले पांच दिनों में ही करीब 3.25 लाख रुपए का फर्क़ मिला है।

Advertisements

जिसके बाद ऐस.ऐस.पी. बठिंडा को मामला दर्ज़ करने के लिए लिखा गया था और दोषियों के विरुद्ध धारा 420 और 409 के अधीन मामला दर्ज किया गया है। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पिछले सभी अरसे के दौरान एडवांस टिकटों की बुकिंग चैक की जाए। परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकारी खज़ाने को चूना लाने वाले किसी भी शख्स को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समूह मुलाजिमों को सचेत किया कि वह ईमानदारी और तनदेही के साथ काम करें क्योंकि सरकारी खज़ाने को नुकसान पहुंचाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here