जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा.हरबंस कौर डिप्टी मैडीकल कमिशनर व डा.गुरविन्दर सिंह मैडीकल अफसर जी के दिशा निर्देशानुसार आज जिला नशामुक्ति केंद्र एवं ओ.ओ.टी.  क्लिनिक होशियारपुर में मनाये गये विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पार्षद संदीप कुमारी ने उपस्थित समस्त स्टाफ एवं मरीजों की उपस्थिति में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति में पेड़-पौधे, हरा-भरा पर्यावरण, जल का संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, मानव जीवन तभी संभव है जब प्राकृतिक संसाधन वृक्षों का संरक्षण करें, जल संरक्षण करें, अधिक से अधिक पौधे लगाएं तो आने वाली पीढ़ी को। सुरक्षित किया जाए। यूएनओ के अनुसार, वर्ष 2022 50वां बुध है।

Advertisements

स्वीडन इस वर्ष का मेजबान है और इसकी थीम ‘ओनली वन लैंड’ है, जो प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने की आवश्यकता पर केंद्रित है।  इस मौके पर उन्होंने मरीजों और आम जनता को यह संदेश दिया कि अगर हम एक ही पेड़ लगाएंगे तो वह भगवान द्वारा बनाया जाएगा। अगर हम सुंदर सृष्टि को नहीं बचा पाए तो वह दिन दूर नहीं जब हमें ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ऑक्सीजन के लिए पानी खरीदना होगा इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। इस अवसर पर प्रशांत अदियां, हरदेव सिंह, विनोद जसवाल एवं मरीज मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here