प्रधानमंत्री मोदी की सकारात्मक पहल का देशवासी उठाएं लाभ करवाए वैक्सीनेशन : सुरेश भाटिया बिट्टू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से देश वासियों को कोरोना से बचाने के लिए समय पर शुरु की गई वैक्सीनेशन के चलते आज हम इस नामुराद बिमारी से बच पाए हैं और सभी को वैक्सीनेशन जरुर करवानी चाहिए। यह विचार वार्ड 43 के पूर्व पार्षद एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू ने उनके निवास स्थान के समीप लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप के दौरान स्वस्थाय टीम का धन्यवाद करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर श्री भाटिया ने बताया कि जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग की अगुवाई में आजाद, खुशबू एवं एमपीएचडब्ल्यू (एफ) मनमिंदर सिद्धू की टीम ने कैंप में वैक्सीन लगवाने आए लोगों का टीकाकरण किया। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे कैंपों का लाभ लेना चाहिए और जिन लोगों ने अभी तक कोरोना रोकथाम हेतु टीकाकरण नहीं करवाया है वे लोग पहली, दूसरी और बूस्टर डोज़ जरुर लें ताकि कोरोना के खतरे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस अवसर पर हरीश दुआ, विनोद मल्होत्रा, लक्की भाटिया, सतपाल भाटिया, सुनीता भाटिया, रजनी सेतिया, सरोज रानी, सपना, पायल दुआ एवं नरेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here