प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में रेलवे मंडी स्कूल ने जीती ओवर आल ट्राफी

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में जिले के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी ने ओवर आल ट्राफी पर कब्जा कर जिले का नाम रौशन किया है। प्रदेश स्तरीय मुकाबले इंडियन रैड क्रास सोसायटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में करवाए गए थे। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने ओवर आल टाफी जीतने पर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) रेलवे मंडी को शुभ कामनाएं देते प्रिंसीपल ललिता रानी को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त जिलाधीश (ज) अनुपम कलेर भी विशेष तौर पर मौजूद थे। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने ओवर आल ट्राफी जीतने पर समूह स्कूल के विद्यार्थियों मुर्बाकबाद देते कहा कि सफलता की नींव सख्त मेहनत के आधार पर रखी जा सकती है।

Advertisements

मेहनत के साथ ही मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रेलवे मंडी स्कूल की छात्राओं ने ग्रुप सॉग, सोलो सॉग, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, फस्ट एडं डैमो और भाषण मुकाबलों में जीत हासिल कर राज में जिले का नाम रौशन किया है । इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल ललिता रानी ने बताया कि गुरु तेग बहादर खालसा कालेज श्री आनंदपुर साहिब में हुए प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में स्कूल की 60 छात्राओं ने भाग लेकर बढिय़ा प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि ग्रुप सॉग प्रतियोगिता में अमनदीप कौर, अर्षदीप कौर, प्रिया, मधू, सिमरन, पूजा, मनप्रीत कौर, सुरजीत कौर ने पहला स्थान, सोलो सॉग में प्रिया, क्विज प्रतियोगिता में प्रिया ठाकुर, स्लोगन में गीता देवी, पोस्ट मेकिंग में कुमारी ज्योति, फस्ट एडं डैमो, राजवीर, पलक, रोजिका, रवप्रीत, प्रिया ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि भाषण मुकाबले में अमनदीप कौर व कविता मुकाबलों में अवनीत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर सहायक कमिशनर अमरजीत सिंह, जिला शिक्षा अफसर (स) मोहन सिंह लेहल, जिला शिक्षा अफसर (एलीमैंट्री) सलविंदर सिंह समरा, रैड क्रास इंचार्ज मीना कुमारी, रजनी बाला, रविंदर कुमार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here