अरोड़ा ने पार्टी के साथ-साथ पार्षदों को भी रखा धोखे में,ई.डी के डर से बदली पार्टी: पार्षद ओहरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम वॉर्ड नंबर दो के पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी ने सुंदर शाम अरोड़ा के द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने पर उनके फैसले को आड़े हाथों लेते हुए कहा की अरोड़ा ने पार्टी के साथ साथ ही पार्षदों को भी धोखे में रखा। क्योंकि विधानसभा चुनाव के परिणाम में जब पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर वो चुनाव हारे थे तो उस समय उन्होंने पार्टी के पार्षदों के मनोबल को बढ़ाने हेतु अपने निवास पर बैठक बुलाकर पार्षदों को गुरु मंत्र देते हुए कहा था कि व्यक्ति को मान सम्मान अपने घर में ही प्राप्त होता है और पार्टी ही व्यक्ति की मां होती हैं इसलिए कोई भी पार्षद पार्टी बदलने का विचार मन में ना लाए। जो पार्टी और पार्षद उन पर आंख बंद करके विश्वास करते थे वो उनके इस फैसले से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Advertisements

पार्षद ओहरी ने कहा की ई. डी के डर से भाजपा ज्वाइन करने वाले अरोड़ा आने वाले दिनों में ना घर के रहेंगे और ना ही घाट के रहेंगे।जो अरोड़ा कभी ये कहा करते थे की वो मरते दम तक अपनी कॉन्ग्रेस पार्टी में ही रहेंगे और मरने के बाद भी वो कॉन्ग्रेस के झंडे में लिपटकर जायेंगे उनकी इस फैसले से जहां उनके नैतिकता खत्म हो गई है । वहीं विधानसभा के जिन वोटरों ने वोट डालकर कैबिनेट मंत्री तक बनाया वो भी अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here