पंजाब सरकार के भरोसे के बाद राजस्व विभाग के स्टाफ की तरफ से हड़ताल ख़त्म

चण्डीगढ़,(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के भरोसे के उपरांत राजस्व विभाग के स्टाफ ने आज अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय -1 में पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्ज ऐसोसीएशन के साथ मीटिंग की। ऐसोसीएशन के प्रतिनिधियों की मुश्किलें सुनते हुए कैबिनेट मंत्री ने उनको भरोसा दिया कि उनकी सभी माँगों पर हमदर्दी से विचार किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि एन.ओ.सी. सम्बन्धी विस्तृत हिदायतें जल्द ही जारी की जाएंगी जिससे उनको रजिस्टरियाँ करने की प्रक्रिया के दौरान कोई दिक्कत न आए। उन्होंने हड़ताल पर बैठे स्टाफ को बड़े सार्वजनिक हितों को प्रमुख रखते हुये तुरंत ड्यूटी संभालने की अपील की।

Advertisements

पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्ज ऐसोसीएशन के प्रतिनिधियों ने राजस्व मंत्री को भरोसा दिया कि वह लोगों को पारदर्शी ढंग से निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करने के लिए तुरंत काम पर लौटेंगे। ब्रम शंकर जिम्पा ने आगे कहा कि भगवंत मान सरकार मुलाज़िमों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्ज ऐसोसीएशन के मसलों को जल्द हल किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here